Gujarat: गुजरात के आणंद शहर में कांग्रेस के मुस्लिम नेता और पूर्व पार्षद इकबाल हुसैन मलिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. 50 वर्षीय कांग्रेस नेता मंगलवार की सुबह बकरोल क्षेत्र में गोया झील के पास मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने इकबाल हुसैन मलिक पर चाकू से हमला कर दिया.
धारदार हथियार से हमलावरों ने किया हमला
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक जेएन पांचाल ने बताया कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से इकबाल हुसैन मलिक पर हमला किया, जिससे उनकी गर्दन और पेट में गहरी चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
जांच के लिए दो टीमें गठित
वहीं मृतक इकबाल हुसैन के भाई ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें बना दी गई हैं. हालांकि, अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
इस घटना पर कांग्रेस ने कहा कि गुजरात में जंगलराज है. आणंद शहर में कांग्रेस नेता इकबाल हुसैन मलिक की बदमाशों ने बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी. साफ है- गुजरात में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त है और अपराधी बेखौफ हैं. वहीं, BJP सरकार को जनता की सुरक्षा और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं हैं.
गुजरात में जंगलराज 👇
आणंद शहर में कांग्रेस नेता इकबाल हुसैन मलिक की बदमाशों ने बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
साफ है- गुजरात में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त है और अपराधी बेखौफ हैं।
वहीं, BJP सरकार को जनता की सुरक्षा और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं हैं। pic.twitter.com/QPiz1QyjcO
— Congress (@INCIndia) August 20, 2025
‘गुजरात में कानून नहीं, जंगलराज चलता है’
वहीं कांग्रेस सेवा दल ने कहा कि ये है गुजरात मॉडल? जहां कानून नहीं, सिर्फ जंगलराज चलता है. आणंद शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता इकबाल हुसैन मलिक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई. गुजरात में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, जहां अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और भाजपा सरकार सिर्फ सत्ता की मलाई खाने में व्यस्त है.

