IPL 2022: हार्दिक पंड्या की कप्तानी पारी, गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया

मुंबई: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया है.

गुजरात टाइटंस (जीटी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 193 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे राजस्थान रॉयल्स हासिल करने में विफल रहा और उसे 37 रन से हार का सामना करना पड़ा.

कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 87) और अभिनव मनोहर (43) की धुआंधार पारी की वजह से गुजरात टाइटंस (जीटी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 193 रनों का लक्ष्य दिया था. गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और अभिनव मनोहर के बीच 55 गेंदों में 86 रनों की शानदार साझेदारी हुई. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 24 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए और शिमरोन हेटमायर ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 37 रन से हार का सामना करना पड़ा.

गुजरात टाइटंस की तरफ से यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन ने अच्छी गेंदबाज़ी की और दोनों ने तीन तीन विकेट झटके.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (12) और विजय शंकर (2) ने अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6.3 ओवरों में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन पराग की गेंद पर गिल (13) शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट हो गए.

चौथे नंबर पर आए अभिनव मनोहर ने कप्तान पांड्या का साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन पर पहुंचा दिया. लेकिन बीच के ओवरों में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 12.5 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच, कप्तान हार्दिक ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

लेकिन 16वां ओवर डालने आए चहर की गेंद पर मनोहर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 43 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसी के साथ उनकी और कप्तान हार्दिक के बीच 55 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इस समय तक गुजरात ने चार विकेट खोकर 139 रन बनाए.

छठे स्थान पर आए डेविड मिलर ने कप्तान के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ शॉट लगाए और चौके-छक्कों की बरसात कर दी, जिससे 19वें ओवर में मिलर ने सेन की गेंदों पर 21 रन बटोर लिए. 20वां ओवर फेंकने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 रन दिए, जिससे गुजरात 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. कप्तान हार्दिक (87) और मिलर (31) ने 25 गेंदों 53 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ साझेदारी की.

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe