पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उत्तरी, 3 यात्रियों की मौत, 20 से ज़्यादा घायल

पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां बंगाल के जलपाईगुड़ी में पटरी से उतर गई हैं। पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में ट्रेन हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेल मंत्री वैष्णव खुद मौके पर जा रहे हैं. रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है.

भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हू।

दोमोहानी रेल हादसे के बाद रेलवे के हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline numbers) जारी- 03612731622, 03612731623. रेलवे ने कहा है कि इन दोनों नंबरों पर फोन कर हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है. न्यू जलपाईगुड़ी में गाड़ी संख्या- 15633 के पटरी से उतरने के मामले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) ने भी अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

दानापुर (बिहार) – 06115-232398 ; 07759070004

सोनपुर (बिहार) – 06158-221645

नौगछिया (बिहार) – 8252912018

बरौनी (बिहार) – 8252912043

खगड़िया (बिहार) -8252912030

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (उत्तर प्रदेश) – 02773677, 05412-253232

रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे के दौरान ट्रेन करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी. रेलवे सूत्रों ने कहा कि पटरी से उतरी बोगियां इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं कि घायलों और मृतकों को निकालने में मुश्किलें हो रही हैं.

मौके पर भेजी गई रेलवे एक्सिडेंट रीलिफ ट्रेन
जलपाईगुड़ी में ट्रेन पटरी से उतरने के मामले में भारतीय रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक 12 कोच पटरी से उतरे हैं. रेलवे ने कहा है कि मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक दोमोहानी रेल हादसे की साइट पर रवाना हो गए हैं. रेलवे ने कहा है कि रेल अधिकारियों- डीआरएम और एडीआरएम के साथ एक्सिडेंट रीलिफ ट्रेन और मेडिकल वैन भी भेजी गई है.
हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका
दोमोहानी हादसे के संबंध में एक यात्री ने कहा कि अचानक झटका लगा और कई डिब्बे पटरी से उतर (Guwahati Bikaner Express derailment) गए. यात्री ने दावा किया कि हादसे में कई लोग हताहत भी हुए हैं. हादसे के बाद आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोमोहानी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe