Gwalior CSP Hina Khan: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद जारी है. बढ़ते तनाव को देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसी बीच आंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करने को लेकर चर्चित ग्वालियर के एडवोकेट अनिल मिश्रा ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया. हालांकि मुस्लिम CSP हिना खान ने मिश्रा की ही भाषा में जवाब देते हुए उन्हें खामोश कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्वालियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा भारी तादाद में अपने समर्थकों के साथ फूलबाग पहुंचे थे, जहां वे सुंदरकांड का पाठ करने वाले थे. CSP हिना खान ने उन्हें रोक दिया और कहा कि शहर में धारा 163 लागू है, किसी भी प्रकार की सभा या आयोजन की अनुमति नहीं है.
CSP हिना खान पर दबाव बनाने के लिए “जय श्री राम” के नारे लगाए
अनिल मिश्रा इस बात पर नाराज हो गए और हिना खान को कहा कि ये सनातन का विरोध है. CSP हिना खान ने बार- बार कहा कि ये सनातन का विरोध नहीं हैं. इसी बीच अनिल मिश्रा और उनके समर्थकों ने CSP हिना खान पर दवाब बनाते हुए “जय श्री राम” के नारे लगाने शुरू कर दिए.
“जय श्री राम” के नारों के जवाब में CSP हिना खान ने भी मिश्रा की आंखों में आंख डालकर “जय श्री राम” का नारा चार बार लगाते हुए कहा कि और कुछ.
जब CSP हिना खान ने लगाया, “जय श्री राम…” का नारा।
ग्वालियर के एडवोकेट अनिल मिश्रा, जो बी.आर आंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करने को लेकर चर्चित है, ने अपने घर के बाहर एक टेंट लगाने को लेकर जिद कि।
वहीं बंदोबस्त में ग्वालियर CSP हिना खान तैनात थी।
दोनों में टेंट लगाने को लेकर बहस… pic.twitter.com/LIGVlogGhv
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 14, 2025
एडवोकेट अनिल मिश्रा ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में सीएसपी हिना खान को कहा कि आपने हमारे लोगों को दो बार रोका. उन्होंने कहा, आपने हमारे धर्म का अपमान किया है. जिस पर हिना खान ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि यह धर्म का नहीं, प्रशासन का आदेश है.

