Career Counselling Session: हमारी सदा ट्रस्ट के Rising Skill Development Centre (RSDC) में ‘करियर काउंसलिंग सेशन’ का आयोजन किया, जहां आठवीं से लेकर बारहवीं तक के दर्जनों से ज्यादा स्टूडेंट्स के करियर की काउंसलिंग करते हुए उन्हें आगे बढ़ने का सही रास्ता बताया गया. करियर काउंसलिंग सेशन में बतौर करियर काउंसलर सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड एकेडमिक गाइडेंस के सेंटर इंचार्ज फैजी रहमान, सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड एकेडमिक गाइडेंस को कोऑर्डिनेटर, ट्रेनर और करियर काउंसलर डॉ. सुल्ताना परवीण पहुंचे. जहां हमारी सदा ट्रस्ट के फाउंडर मोहम्मद इरशाद आलम ने उनका स्वागत किया. स्टूडेंट्स के साथ- साथ पैरेंट्स भी इस ‘करियर काउंसलिंग सेशन’ में पहुंचे.
‘नाकारात्मक भ्रम से दूर रहे’
डॉ. सुल्ताना परवीण ने सबसे पहले ‘करियर काउंसलिंग सेशन’ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पहले से ही करियर के लिए की गई सही तैयारी को करियर काउंसलिंग कहते हैं.
डॉ. सुल्ताना परवीण ने परवीण ने स्टूडेंट्स को बताया कि किसी चीज के नाकारात्मक भ्रम से दूर रहे. साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे रोज का एक शेड्यूल बनाते हैं, वैसे ही करियर के लिए भी शेड्यूल बनाएं कि हमें आगे क्या करना है.
फैजी रहमान ने स्टूडेंट्स को बताया कैसे डिसाइड करें भविष्य का प्लान?
वहीं करियर काउंसलर फैजी रहमान ने सभी स्टूडेंट्स से कहा कि वह कुछ देर शांत दिमाग से सोचे कि आपको क्या करना है, आप अपने आपको भविष्य में कहां देखते हैं… आप अपने आपको जहां देखते है उसमें बेहतर करने की कोशिश करें.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आप जिस स्ट्रीम में हो चाहे वो आर्ट्स हो, कॉमर्स हो या फिर जिस भी स्ट्रीम में हो उससे जुड़े करियर के बारे में पता करें और उसे करने की कोशिश करें.
एंट्रेंस एग्जाम से लेकर स्कॉलरशिप तक के बारे में बताया गया
इसके साथ ही फैजी रहमान ने कई कोर्सेस से जुड़े एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें.. साथ ही अगर किसी स्टूडेंट्स को आर्थिक रूप से परेशानी है तो कई स्कॉलरशिप हैं जिससे आपको मदद मिल सकती है.
हमारी सदा ट्रस्ट कमजोर तबके के बच्चों को दे रही है सेवा
‘हमारी सदा ट्रस्ट’ आर्थिक और शैक्षिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों को पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है. यहां बच्चों के साथ- साथ गृहणी भी पढ़ने के लिए आती है. ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ बच्चों को पढ़ाने के साथ- साथ हर सप्ताह कई तरह की एक्टिविटीज जैसे कि एंकरिंग, स्टोरी टेलिंग और गेम्स कराती है.
इसके साथ ही ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ बच्चों को किताबों से लेकर कई तरह की किट्स भी उपलब्ध कराती है. साथ ही ट्रस्ट बच्चों को टूर पर भी लेकर जाती है.
बीते दिनों छह दिवसीय क्रिएटिव और मल्टीमीडिया समर कैंप का किया था आयोजन
बीते दिनों ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के Rising Skill Development Centre (RSDC) में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक और 10वीं से ग्रेजुएशन तक स्टूडेंट्स के लिए छह दिवसीय क्रिएटिव और मल्टीमीडिया समर कैंप लॉन्च किया था. इस कैंप में कक्षा एक से लेकर नौवीं तक के बच्चों को आर्ट, क्राफ्ट से लेकर स्टोरी टेलिंग और 10वीं से ग्रेजुएशन तक के बच्चों को एंकरिंग, रिपोर्टिंग, वॉइस ओवर से लेकर फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी तक सिखाया गया.