HomeदेशDelhi: 'हमारी सदा ट्रस्ट' की अगुवाई में ग़ालिब एकेडमी में मुशायरे का...

Delhi: ‘हमारी सदा ट्रस्ट’ की अगुवाई में ग़ालिब एकेडमी में मुशायरे का होगा आयोजन, देश के मशहूर शायर करेंगे शिरकत

'ज़ौक़ की दिल्ली की एक अदबी शाम, वक़ारे शहर जिगर जनाब इंजीनियर अनवर कैफ़ी के नाम' शीर्षक के साथ आयोजित इस मुशायरे का आयोजन ग़ालिब एकेडमी में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा.

Hamaari Sada Trust will organize Mushaira: दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में स्थित एनजीओ हमारी सदा ट्रस्ट (Hamaari Sada Trust) साहित्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक विशेष पहल करते हुए एक मुशायरा का आयोजन करने जा रही है. इस मुशायरे का आयोजन दिल्ली, निजामुद्दीन के ग़ालिब एकेडमी में आगामी 17 दिसंबर को होने जा रहा है. इस अदबी शाम का आयोजन मुरादाबाद के मशहूर शायर, लेखक और कैफ़ मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष अनवर कैफ़ी के सम्मान में किया जा रहा है. मुशायरे में देश भर के बड़े- बड़े शायर शामिल होंगे.

हमारी सदा ट्रस्टके अगुवाई में किए रहे इस मुशायरे का आयोजन दिल्ली उर्दू एकेडमी के सहयोग से किया जा रहा है. वहीं इस अदबी शाम के प्रायोजक न्यूज़ एम एक्स है.

देश के मशहूर शायर एजाज अंसारी करेंगे निज़ामत

दिल्ली के ग़ालिब एकेडमी में होने वाले इस अदबी शाम की निज़ामत देश के मशहूर शायर एजाज अंसारी करेंगे, वहीं मुशायरे की अध्यक्षता आलमी उर्दू ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुर रहमान करेंगे. बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जानें माने वकील शाहीद अली इस मुशायरे में शिरकत करेंगे.

ज़ौक़ की दिल्ली की एक अदबी शाम, वक़ारे शहर जिगर जनाब इंजीनियर अनवर कैफ़ी के नामशीर्षक के साथ आयोजित इस मुशायरे का आयोजन ग़ालिब एकेडमी में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा.

ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद इरशाद आलम ने क्या कहा?

हमारी सदा ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद इरशाद आलम ने मुशायरे के आयोजन पर कहा कि हमारी सदा ट्रस्ट अपने स्थापना दिवस से ही शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित होकर कार्य कर रही है. ये प्रोग्राम भी उसी मिशन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

मोहम्मद इरशाद आलम ने आगे बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य यह है कि शायरों और साहित्यकारों के सहयोग से शिक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए, ताकि समाज में पढ़ने और पढ़ाने का माहौल बने. इसी माध्यम से हम एक सभ्य, शिक्षित और बेहतर समाज का निर्माण करें जो एक बेहतर भारत की नींव बने.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि शिक्षा के साथ-साथ साहित्य और संस्कृति के जरिए समाज में सकारात्मक सोच और जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां ज्ञान और तहज़ीब दोनों में समृद्ध हों.

मुशायरे में ये मशहूर शायर करेंगे शिरकत

निजामुद्दीन के ग़ालिब एकेडमी में होने वाले इस अदबी शाम में मतीन अमरोही, इरफान आज़मी, इक़बाल फिरदौसी, राज शादानी, नसीम वारसी, सरफराज अहमद फराज देहलवी, शोएब रज़ा काज़मी, अरशद नदीम, फरीद अहमद फरीद, आमिर उमर देहलवी, हामिद अली अख्तर, असलम बेताब, राम श्याम हुसैन, अनस फैज़ी, अबुजर नवीद, जावेद अब्बासी, वसीम अल्वी और इरशाद आलम जैसे बड़े शायर अपने बेहतरीन कलाम से नवाजेंगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe