Israel- Gaza Ceasefire Update: अमेरिका के प्रस्ताव के बाद हमास और इजराइल के बीच सीजफायर की वार्ता लगातार जारी है. हालांकि दूसरी ओर इजराइल गाजा में लागातार हमले कर रहा है. हमास और इजराइल के बीच सीजफायर की वार्ता कतर की राजधानी दोहा में मध्यस्थों की मौजूदगी में चल रही है. इसी बीच खबर यह है कि हमास 10 इजरायली बंधकों को रिहा करने पर राजी हो गया है.वहीं इसके साथ ही हमास ने इजराइल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले दिनों लगभग 21 महीने पुराने युद्ध में 60 दिनों के संघर्ष विराम के लिए “अंतिम प्रस्ताव” की घोषणा की थी और कहा था कि उन्हें आने वाले कुछ समय में दोनों पक्षों से जवाब मिलने की उम्मीद है.
हमास ने इजराइल पर लगाया आरोप
इसके बाद हमास और इजराइल के बीच सीजफायर की चर्चाएं तेज हो गई है. रिपोर्टों के मुताबिक, सीजफायर वार्ता में हमास इजराइल के 10 बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हो गया है. वहीं हमास ने इजराइल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इजराइल अपनी जिद पर अड़ा है. जिस कराण सीजफायर वार्ता में मुश्किल हो रही है.
इजराइल के सैन्य प्रमुख ने कहा
वहीं इजराइल के सैन्य प्रमुख ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष रूप से बंधकों की रिहाई समझौते पर बातचीत जारी है. साथ ही कहा कि गाजा में सीजफायर समझौते की परिस्थितियां तैयार हो गई हैं.
बता दें कि एक तरफ सीजफायर की वार्ता चल रही है तो दूसरी तरफ इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. आज यानी कि गुरूवार, 10 जुलाई को इजराइली हमले में 47 फिलिस्तीनी मारे गए.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
बता दें कि इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 57,575 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,36,879 घायल हुए हैं.

