Hamas Killed Five Israeli Forces: इजराइल और हमास के बीच पिछले कुछ दिनों से सीजफायर होने की बात काफी चर्चा में चल रही है. हालांकि अभी तक सीजफायर की बात किसी नतीजे में नहीं पहुंची है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार हमास और इजराइल के सीजफायर करने का प्रस्ताव दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इजराइल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और गाजा पट्टी पर लगातार फायरिंग कर रहा है. इजराइल के हमले में हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इसी बीच सोमवार को हमास ने जवाबी हमला करते हुए कम से कम छह इजराइली सौनिकों को मार गिराया. वहीं हमास के इस घातक हमले से दर्जनों लोग घायल हो गए.
हमास ने जवाबी हमले में 5 इजराइली सैनिकों को मार गिराया
बता दें कि इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने सोमवार, 7 जुलाई को उत्तरी गाजा में एक सैन्य ऑपरेशन चलाया था, जहां हमास ने उत्तरी गाजा के बेत हनौन में इजरायली सैनिकों पर जवाबी हमला किया. इस हमले में छह इजराइली सैनिक मारे गए, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.
हमास ने बख्तरबंद टैंक को बनाया निशाना
हमास ने इजराइल के बख्तरबंद टैंक,रेस्क्यू टीम को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया. चश्मदीदों के मुताबकि, यह विस्फोट इतने भयानक था कि पूरा इलाका धुंए से भर गया, जिसमें इजराइली सैनिक फंस गए.
IDF ने दी जानकारी
हमास के हमले के बाद IDF प्रवक्ता यूनिट ने जानकारी दी कि सोमवार रात को गाजा पट्टी में एक ऑपरेशन के दौरान के फिर ब्रिगेड की नेतजा येहुदा बटालियन (97वीं) के पांच इजरायली सैनिक मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए.
इजराइली हमले में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
पिछले लगभग बीस महीनों से जारी जंग में इजराइल ने गाजा को जानमाल का बहुत नुकसान पहुंचाया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली हमले में गाजा के कम से कम 57,523 लोग मारे गए हैं और 136,617 लोग घायल हुए हैं. मारे गए लोगों मे ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.