Homeविदेशहमास का करारा जवाब.... सात इजराइली सैनिकों को विस्फोट कर उड़ाया

हमास का करारा जवाब…. सात इजराइली सैनिकों को विस्फोट कर उड़ाया

मंगलवार को हमास ने दक्षिणी गाजा में स्थित शहर खान यूनिस में सात इजराइली सैनिकों को मार गिराया. इसकी खबर इजराइली सेना के एक अधिकारी ने आज यानी कि बुधवार को दी.

Hamas kills seven Israeli soldiers:  इजराइल लगातार गाजा पट्टी में हर दिन हमला कर मासूम फिलिस्तीनियों की जान ले रहा है. वहीं दूसरी ओर हमास इजराइल का भरपूर जवाब दे रहा है और इजराइली सैनिकों को ठिकाने लगा रहा है. इसी बीच मंगलवार, 24 जून को हमास ने दक्षिणी गाजा में स्थित शहर खान यूनिस में सात इजराइली सैनिकों को मार गिराया. इजराइली सैनिकों के मारे जाने की खबर इजराइली सेना के एक अधिकारी ने आज यानी कि बुधवार, 25 जून को दी.

बख्तरबंद वाहन को विस्फोट से उड़ाया

हमास ने इन सातों सैनिकों को विस्फोट कर मार दिया. हमास ने शाम के लगभग पांच बजे इजराइली सैनिकों के बख्तरबंद वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया, जिस कारण सात सैनिक मारे गए.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक इजराइली सैनिक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि शाम के सात बजे खान यूनिस शहर में हमास का विस्फोट इजराइली सेना के बख्तरबंद वाहन पर हुआ, जिसमें सात सैनिक मारे गए.

उन्होंने आगे जानकारी दी कि छह सैनिकों की पहचान जारी कर दी गई है. वहीं एक सैनिक की पहचान को गोपनीय रखा गया है. सेना ने यह भी बताया कि मंगलवार को खान यूनिस इलाके में ही गोलीबारी से एक और सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

इजराइली सैनिकों पर घात लगाकर किया हमला

हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया.

मंगलावार को इजराइली सना के फायरिंग में 44 फिलिस्तीनी मारे गए

बता दें कि इससे पहले इजराइल द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी से कम से कम 44 फिलिस्तीनी मारे गए. मंगलवार की सुबह कई अस्पतालों ने बताया कि मंगलवार, 24 जून की सुबह दक्षिणी और मध्य गाजा में सैकड़ों फिलिस्तीनियों पर इजराइली सेना ने गोलीबारी की.

बता दें कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इजराइल के 21 महीने से जंग में गाजा में अब तक 56 हजार 77 लोगों की मौत हो चुकी है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe