Israel- Hamas War: इजराइल सीजफायर का उल्लंघन करते हुए मार्च से लगागातर गाजा पर जुल्म कर रहा है. इजराइली सेना गाजा पट्टी में घुसकर लगातार मासूम लोगों की जान ले रही है. इसी बीच एक बार फिर इजराइली सेना गाजा पट्टी में घुसी थी जहां हमास ने इजरायली सेना को निशाना बनाया. जहां हमास ने 8 मई को दो इजराइली सैनिकों को मार गिराया. इस बात की जानकारी इजराइली सेना ने दी.
इजराइली सेना ने एक बयान में घोषणा की कि कल दक्षिणी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान अलग-अलग घटनाओं में दो आईडीएफ सैनिक मारे गए और कम से कम छह घायल हो गए.
एक लड़ाकू इंजीनियर सार्जेंट यशाई उरबाक की हुई मौत
इजराइली सेना ने कहा कि आईडीएफ की जांच के अनुसार, हमास ने राफा के जेनिना पड़ोस में एक इमारत पर आरपीजी फायर किया जहां सैनिक तैनात थे. इस हमले में एक लड़ाकू इंजीनियर सार्जेंट यशाई उरबाक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जिनमें एक की हालत गंभीर है.
वहीं आईडीएफ ने आगे कहा कि दूसरी घटना लगभग दो घंटे बाद उसी क्षेत्र में हुई. जहां एक बख्तरबंद कार्मिक वाहक को एक विस्फोटक उपकरण से टक्कर मार दी गई, जिसमें गोलानी ब्रिगेड के सार्जेंट याम फ्रिड की मौत हो गई और अन्य चार सैनिक घायल हो गए. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है.
हमास ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उन्होंने पूर्वी राफा में एक घर के अंदर 12 इजरायली सैनिकों की एक ग्रुप पर हमला किया.
50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों मारे जा चुके हैं
बता दें कि इजरायल गाजा में पिछले दो सालों से अधिक समय से लगातार बमबारी कर रहा है. इस बमबारी में 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जंग में अब तक 418 इजरायली सैनिकों की भी जान जा चुकी है.