Haryana, Faridabad Gang Rape News: हरियाणा के फरीदाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. फरीदाबाद में एक विवाहित महिला से चलती गाड़ी में गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर मारपीट की गई फिर चलती गाड़ी से ही फेंक दिया, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई है. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद महिला सुरक्षा पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया
पूरा मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है. पीड़ित 25 वर्षीय विवाहित महिला अपनी सहेली के घर गई थी. रात के लगभग 12 बजे घर वापस आने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक मारुति सुजुकी ईको वैन में बैठे दो युवकों ने लिप्ट देने की बात की. जिसके बाद महिला कार में बैठ गई.
दो घंटों तक चलती गाड़ी में की हैवानियत
आरोप है कि दोनों युवक विवाहित महिला को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की ओर ले गए. इसके बाद लगभग दो घंटों तक आरोपियों ने चलती गाड़ी में महिला से गैंगरेप किया. जब महिला ने इसका विरोध किया उसके साथ मारपीट भी की गई. रात के लगभग तीन बजे आरोपियों ने पीड़ित महिला को चलती गाड़ी से फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. चलती गाड़ी से फेंकने से महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई है.
पीड़िता ने अपनी बहन को कॉल कर इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसकी बहन वहां पहुंची. पीड़िता को इलाज के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया.
दो संदिग्ध गिरफ्तार
रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस ने बहन की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(डी) (गैंगरेप), 323 (मारपीट), और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई वैन भी बरामद कर ली है.

