Homeस्पोर्ट्सस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स या खतरे का अड्डा? 48 घंटे में दो बास्केटबॉल प्लेयरों...

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स या खतरे का अड्डा? 48 घंटे में दो बास्केटबॉल प्लेयरों की मौत.. हरियाणा की खेल व्यवस्था कटघरे में

हरियाणा सिस्टम और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उभरते बास्केटबॉल खिलाड़ियों की दुर्घटनाओं में हुए मौत के बाद सवालों के घेरे में आ गया है. हरियाणा में 48 घंटों के अंदर खराब खेल व्यवस्था के कारण दो खिलाडियों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Haryana: हरियाणा अपनी खेल प्रतिभाओं के लिए भारत के साथ- साथ दुनिया भर में मशहूर हैं. लेकिन यही राज्य सिस्टम और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उभरते बास्केटबॉल खिलाड़ियों की दुर्घटनाओं में हुए मौत के बाद सवालों के घेरे में आ गया है. हरियाणा में 48 घंटों के अंदर खराब खेल व्यवस्था के कारण दो भविष्य के खिलाडियों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

बास्केटबॉल पोल गिरने से खिलाड़ी की मौत

हरियाणा के रोहतक जिले में बीते मंगलवार को एक 16 साल के नेशनल लेवल के बास्केटबॉल खिलाड़ी की सीने में बास्केटबॉल पोल गिरने से मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

हार्दिक राठी रोहतक जिले के लखन माजरा गांव के एक कोर्ट पर प्रैक्टिस कर रहे थे, इसी दौरान पोल गिरने से उनकी मौत हो गई. CCTV फुटेज में हार्दिक बास्केटबॉल पोल पर लटकने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. जब वो दूसरी बार पोल पर लटकने की कोशिश करते हैं तो पोल उनके सीने में गिर जाता है.

रिपोर्टों के मुताबिक, हार्दिक को बीस मिनट के अंदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.

यह मौत नहीं बल्कि हत्या, हार्दिक के परिवार का आरोप

बता दें कि बास्केटबॉल कोर्ट गांव की पंचायत द्वारा चलाई जाने वाली एक स्पोर्ट्स नर्सरी का हिस्सा था. हार्दिक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि कॉम्प्लेक्स में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत खराब हालत में था. यह मौत नहीं बल्कि हत्या है.

इस घटना के बाद रोहतक डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और स्पोर्ट्स नर्सरी में एक्टिविटीज रोक दी गई हैं.

बहादुरगढ़ में भी एक युवा खिलाड़ी की मौत

हार्दिक की मौत से दो दिन पहले, बहादुरगढ़ जिले में, इसी तरह की घटना में एक और टीनएज बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई थी. 15 साल के अमन को रविवार को शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान बास्केटबॉल का पोल गिरने से पेट और पीठ में चोटें आईं थी. सोमवार देर रात रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए

दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की सिस्टम की लापरवाही की वजह से हुई मौत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने को राज्य भर के सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंफ्रास्ट्रक्चर की पूरी तरह से जांच का आदेश दिया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe