अमेठी/भेटुआ: गर्मी के मौसम में तेजी से फैलने वाली बीमारी व डायरिया के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में दिख रहा है. शासन के निर्देश पर डायरिया बीमारी से निपटने के लिए लोगों को सचेत किया जा रहा है.
इसी क्रम में आज अमेठी जनपद के भेटुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण इलाकों में तैनात स्वास्थ्यकर्मी व आशाबहुओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी द्वारा सभी आशा बहुओ को निर्देशित करते हुए कहा गया कि आप सभी लोग गांव के हर घर जाकर डायरिया बीमारी को लेकर लोगो में जारूकता फैलायें.
इसके साथ ही इससे बचने का भी उपाय बताए जिससे गर्मी के मौसम में फ़ैलने वाली डायरिया बीमारी से बचा जा सके. इस मौके पर बीसीपीएम मुकेश कुमार, सुभाष पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे.