अमेठी: जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आज जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आए बच्चों का वजन कराया गया और उनके अभिभावकों को उनके पोषण स्तर के विषय में अवगत कराया गया.
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य सुपोषित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के साथ 5 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाना तथा एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना है.
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इस संबंध में बच्चों के अभिभावक और परिवार के सदस्यों को जागरूक किया गया तथा स्वस्थ बालक/बालिका की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा शासन के निर्देश के क्रम में आज जनपद के 13 विकास खंड के 1949 केंद्रों पर 5 वर्ष तक के 150000 बच्चों का आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वजन किया गया.