लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगर के बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित कैमिली चामून स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 23 फरवरी को हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह के जनाजे की नमाज अदा की गई.
इजरायली हवाई हमले में मारे जाने के लगभग पांच महीने बाद हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेरूत के स्टेडियम में हजारों की तादाद में लोग जमा हुए.
हसन नसरल्लाह की पिछले साल हुई थी हत्या
हिजबुल्लाह ग्रुप के 30 से अधिक वर्षों तक चीफ और इसके संस्थापकों में से एक, हसन नसरल्लाह की पिछले साल सितंबर में हत्या कर दी गई थी. हसन नसरल्लाह की हत्या तब हो गई थी, जब इजराइल की वायु सेना ने हिजबुल्लाह ग्रुप के मुख्य संचालन कक्ष पर 80 से अधिक बम गिराए थे.
‘हम वादे के प्रति वफादार हैं नसरल्लाह.’
हसन नसरल्लाह की मौत का शोक मनाने वाले लोग काले कपड़े पहने हुए थे, कुछ हिज़्बुल्लाह के झंडे लहरा रहे थे, तो कुछ लोग नसरल्लाह की तस्वीर लिए हुए थे. लेबनान और उसके बाहर से कई पुरुष, महिलाएं और बच्चे कड़कड़ाती ठंडी में पैदल चलकर जनाजा स्थल तक पहुंचे थे.
मीडिया र्पोर्टों के मुताबिक जनाजे के दौरान नसरल्लाह के भाषणों के भाग स्टेडियम में प्रसारित किए गए. हजारों समर्थकों ने अपनी मुट्ठी हवा में उठाई और नारे लगाए ‘हम आपकी सेवा में हैं नसरल्लाह’ और ‘हम वादे के प्रति वफादार हैं नसरल्लाह.’
बता दें कि हिज़्बुल्लाह ने उन लोगों के लिए हवाईअड्डे की सड़क पर और स्टेडियम के बाहर बड़ी- बड़ी स्क्रीनें लगाईं, जिन्हें अंतिम संस्कार देखने के लिए अंदर जगह नहीं मिली थी.
IDF ने कहा
वहीं लेबनान की सरकारी मीडिया ने रविवार, 23 फरवरी को बताया कि हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमानों ने कम ऊंचाई से उड़ान भरी. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स आकउंट पर लिखा, “आज हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार है. आज दुनिया एक बेहतर जगह है.’