Iran- Israel War Death Toll: इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग बीते कल यानी कि मंगलवार की सुबह को सीजफायर समझौते के तहत रूक गया. हालांकि कई दिनों तक चले दोनों देशों के बीच युद्ध में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. इसकी अधिकारिक जानकारी सामने आई है. ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलावार को इसकी जानकारी दी. तो आईए जानते हैं कि इस जंग में कितना नुकसान हुआ, कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए.
जंग में 606 ईरानी नागरिक मारे गए
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद रज़ा ज़फ़रकंदी ने मंगलवार को बताया कि इजराइल द्वारा किए गए हमलों में 606 ईरानी नागरिक मारे जा चुके हैं. जिनमे से 100 से ज़्यादा लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में ही हुई है.
5,332 ईरानी घायल हुए
स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद रज़ा ज़फ़रकंदी ने आगे बताया कि 13 जून से शुरू हुए इजराइल और ईरान के जंग में इजराइली हमलों में 5,332 ईरानी घायल हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद रज़ा ज़फ़रकंदी ने कहा कि पिछले 24 घंटे ईरान के लिए सबसे खतरनाक रहे. इन 24 घंटों में 107 लोग मारे गए और 1,342 घायल हुए.
मलबे में दबकर हुई अधिकतर मौतें
मोहम्मद रज़ा ज़फ़रकंदी ने जानकारी दी कि मलबे में दबकर 95 प्रतिशत लोग मारे गए, जबकि बाकी 5 प्रतिशत लोगों की मौत अस्पताल में हुई. पिछले दो हफ्तों में खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय को तीन अस्पतालों को खाली कराना पड़ा ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके.
डोनाल्ड ट्रम्प ने दी थी सीजफायर की जानकारी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की जानकारी देते हुए कहा कि बधाई हो सभी को! ईरान और इजरायल ने सीजफायर पर सहमति बना ली है. सीजफायर 6 घंटे के भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा.
डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा था कि जैसे ही ईरान सीजफायर का पालन करेगा, अगले 12 घंटे में इजरायल भी इसमें शामिल हो जाएगा. 24 घंटे बाद औपचारिक तौर पर युद्ध को समाप्त माना जाएगा.