नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025: हमारी सदा ट्रस्ट ने सोमवार 25 अगस्त 2025 को “बड़े होते बच्चों को पढ़ाई की तरफ कैसे मोड़ें?” विषय पर एक महत्वपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम मदनपुर खदर स्थित राइजिंग स्किल डिवेलपमेंट सेंटर में आयोजित किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सदस्य श्रीमती अतिया सिद्दीका ने शिरकत की.
प्रोग्राम का मकसद क्या था?
कार्यक्रम का मकसद था माता-पिता और बच्चों के बीच भरोसा और नजदीकी रिश्ता बनाना, और युवाओं को पढ़ाई की तरफ गंभीरता से जोड़ने के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करना, ताकि वे सफल इंसान बनकर अपने माता-पिता का सहारा बनें और समाज की तरक्की में अहम योगदान दें.
कार्यक्रम का संचालन हमारी सदा ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद इरशाद आलम ने किया. आए हुए मेहमानों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. शुरुआत अनम (कक्षा 9) की सुंदर कविता से हुई. इसके बाद नाज़िया (कक्षा 10) ने मदनपुर खदर के स्कूलों की स्थिति, शिक्षण पद्धति, माता-पिता के नजरिए और समाज के रवैये पर रिपोर्ट पेश की. फिर ज़ैनब (कक्षा 11) ने हमारी सदा ट्रस्ट की तरफ से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.
अतिया सिद्दीका ने क्या कहा?
मुख्य अतिथि श्रीमती अतिया सिद्दीका ने बच्चों की प्रस्तुतियों को ध्यान से सुना और ट्रस्ट की कोशिशों की तारीफ की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “समय एक ताकतवर हथियार है, जिसने इसका सही इस्तेमाल किया वही सफल हुआ.” उन्होंने सरकार के नारे “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का जिक्र करते हुए छात्रों को पढ़ाई की अहमियत बताई और माता-पिता से कहा कि वे घर में बच्चों के लिए पढ़ाई का अच्छा माहौल बनाएं.
अतिया सिद्दीका ने बेटियों को दी ये सलाह
उन्होंने छात्रों को समझाया कि मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करें. पढ़ाई को सिर्फ परीक्षा तक सीमित न रखें बल्कि लगातार जारी रखें, ताकि आखिरी समय में बोझ न लगे. बेटियों को सलाह दी कि शिक्षा के लिए बाहर निकलते समय सभ्य पहनावा अपनाएं, सकारात्मक सोच रखें और Good Touch व Bad Touch के बारे में जागरूक रहें.
प्रोग्राम में कई खास लोग पहुंचे
इस मौके पर इलाके की कई बच्चियां अपने माता-पिता के साथ शामिल हुईं. खास मेहमानों में दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सादिया यास्मीन शबीबी, नांदेड़ (महाराष्ट्र) से आए प्रोफेसर मोहम्मद नईम, श्रीमती शहनाज बानो, स्थानीय कार्यकर्ता श्रीमती फरीदा, श्रीमती कमलेश और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बबली मौजूद रहीं.
हमारी सदा ट्रस्ट का मकसद राइजिंग स्किल डिवेलपमेंट सेंटर के जरिए ऐसे कार्यक्रम करना है, जिनसे माता-पिता और बच्चों को शिक्षा की अहमियत समझाई जा सके और युवाओं को सफल भविष्य के लिए राह दिखाई जा सके, ताकि वे समाज की तरक्की और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.