Homeदेश'मैं झुकता और बिकता नहीं...' संभल हिंसा मामले में आरोपी बनाए जाने...

‘मैं झुकता और बिकता नहीं…’ संभल हिंसा मामले में आरोपी बनाए जाने पर जिया उर रहमान बर्क ने कहा

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि सच के रास्ते पर चलते हुए क़ानून के दायरे में आपकी हक़ की आवाज़ को उठाता रहूंगा. हिम्मत से काम ले और अल्लाह पर यक़ीन क़ायम रखें.

Sambhal Violence Case: संभल की शाही मस्जिद में पिछले साल नवंबर में सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में बीते दिनों SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. पुलिस की चार्जशीट में संभल से सामाजवादी पार्टी के मुस्लिम सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia ur Rahman Barq) को भी आरोपी बनाया गया है. इस मामले में सांसद जिया उर रहमान बर्क, शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में आरोपी बनाए जाने पर जिया उर रहमान बर्क ने इशारों- इशारों में ही कहा कि मैं झुकता और बिकता नहीं हूं और हर मज़लूम के साथ मज़बूती से खड़ा रहता हूं.

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि अल्लाह जिसे चाहे इज़्ज़त देता है और जिसे चाहे ज़िल्लत देता है.

‘मैं झुकता नहीं, बिकता नहीं’

जिया उर रहमान बर्क ने आगे कहा कि मैं ना घबराया कभी दारो रसन से के हर ग़म को हँस कर पी लिया मैंने. इंशाअल्लाह जैसा हूं जिस हाल में हूं आपका हूं. मेरी सियासत दादा मोहतरम की तरह कौम, ग़रीब, मज़लूमो के लिए है.लेकिन आज कुछ ताक़तें मेरी आवाज़ दबाना चाहती हैं क्योंकि मैं झुकता नहीं, बिकता नहीं और हर मज़लूम के साथ मज़बूती से खड़ा रहता हूं.
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने आखिर में कहा कि सच के रास्ते पर चलते हुए क़ानून के दायरे में आपकी हक़ की आवाज़ को उठाता रहूंगा. हिम्मत से काम ले और अल्लाह पर यक़ीन क़ायम रखें.

पिछले साल मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के बाद 24 नवंबर, 2024 को एएसआई (ASI) की एक टीम शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची थी. जहां हिंदूवादी संगठनों की भीड़ “जय श्री राम” सहित कई अन्य नारे लगा रही थी. इस दौरान मस्जिद के बाहर मुसलमान भी जमा थे. जहां पुलिस ने मुसलमानों को हटाने के लिए बल का इस्तेमाल किया फिर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिमों पर गोलियां भी चलाई. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पांच मुसलमानों की मौत हो गई थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe