मुझे जेड कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए : असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने फायरिंग मामले पर लोकसभा में बोलते हुए कहा कि ‘मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा. मुझे जेड कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए ताकि मेरी और आपकी ज़िंदगी बराबर हो… उ.प्र. की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी.’

 

लोकसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि मुझे z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए. मैं आज़ाद ज़िंदगी गुजारना चाहता हूं… मुझे अपनी आवाज़ उठाना है, सरकार किसी की भी हो उनके खिलाफ बोलना है. अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है.’

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर फायरिंग की गई थी जिसके बाद 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, ओवैसी पर हमले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हमलावर गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.

बता दें कि कल फायरिंग होने के बाद ओवैसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. चार राउंड फायरिंग हुई. कुल तीन से चार लोग थे, जो फायरिंग के बाद वहां से फरार हो गए और हथियार वहीं छोड़ गए. फायरिंग में मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह.’

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe