Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपूर से शुरू हुआ “I Love Muhammad” पोस्टर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देशभर के मुसलमान इस मामले में विरोध जता रहे हैं. मुसलमानों का कहना है कि “I Love Muhammad” बोलना या पोस्टर लगाना गैर संवैधानिक नहीं है. इसी सिलसिले में बीते कल यानी कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई शहरो में प्रदर्शन किए गए. बरेली में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया गया, जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने मुसलमानों पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके बाद पुलिस ने चार थानों कोतवाली, बरादरी, प्रेमनगर और किला में कई FIR दर्ज किया है, जिनमें मौलाना तौकीर रज़ा खान का भी नाम शामिल है.
कितने लोगों पर FIR दर्ज हुई हैं?
रिपोर्टों के मुताबिक, बरादरी थाने में दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं. पहली FIR में 28 नामजद लोगों के साथ 250 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरी FIR में 18 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जिन नामजद लोगों पर FIR दर्ज किया है उनमें नदीम, अनीस सकलैनी, साजिद सकलैनी, वसीम तहसीनी, अदनान, मोइन सिद्दीकी, फैजुल्लाह नबी, कलीम खान और अन्य शामिल हैं. वहीं शिकायत में मौलाना तौकीर रज़ा का नाम भी दर्ज किया गया है.
पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
बता दें कि कोतवाली और श्यामगंज इलाके में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए थे. पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को शांतिपूर्वक हटाने की कोशिश की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो लाठीचार्ज का आदेश दिया गया. इसके बाद हालात बिगड़ गए.
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने हालात काबू में लाने के लिए एसएसपी के साथ मोर्चा संभाला. पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को फल मंडी से लेकर पुराना शहर तक खदेड़ा और आखिरकार हालात को काबू में कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने लगभग एक घंटे तक इलाके को घेर रखा था, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर किया गया.

