नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में होनी हैं. इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान भेज दी है. यह ट्रॉफी 14 नवंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच भी गई, लेकिन इस बीच पाक को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बड़ा झटका लगा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नहीं ले जा सकेगी.
दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने एक प्लान बनाया था कि इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा. इस ट्रॉफी को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा. इतना ही नहीं इस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भी ले जाने की तैयारी थी. जिस पर भारत ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान को आदेश दिया है कि वह इस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं ले जाएगी. हालांकि, ट्रॉफी को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारतीय टीम अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है और आईसीसी से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने की मांग कर चुका है.
भारत क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि तैयार हो जाओ पाकिस्तान. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा. 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें. अब आईसीसी के एक्शन के बाद पाकिस्तान वेन्यू में बदलाव कर सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. हालांकि, जराए ने दावा किया है कि टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान के तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने की संभावना है. वहीं, तीनों शहरों में घने कोहरे के कारण ट्रॉफी को यहां नहीं ले जाया जाएगा. दूसरी तरफ, आईसीसी ने ट्रॉफी पाकिस्तान भेजने के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मेजबान होने के नाते यह ट्रॉफी का आधिकारिक दौरा है.