Homeस्पोर्ट्सICC का ऐतिहासिक फैसला... महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पुरुषों...

ICC का ऐतिहासिक फैसला… महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पुरुषों से ज्यादा, चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़

ICC ने कहा कि आठ टीमों के इस बड़े टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 115 करोड़ रुपये) होगी. यह पिछले वर्ल्ड कप 2022 की तुलना में 297% ज्यादा है.

ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Prize Money: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरूआत 30 सितंबर को होगी. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ICC ने घोषणा की कि महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पुरूष वनडे वर्ल्ड कप से ज्यादा होगी.

ICC ने कहा कि आठ टीमों के इस बड़े टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 115 करोड़ रुपये) होगी. यह पिछले वर्ल्ड कप 2022 (न्यूजीलैंड) की तुलना में 297% ज्यादा है, जिसमें सिर्फ 3.5 मिलियन डॉलर की इनामी राशि थी. यह महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक बढ़ोतरी है.

महिला वर्ल्ड कप की इनामी राशि पुरुषों से अधिक होगी

बता दें कि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से भी ज्यादा है. उस टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जबकि महिला वर्ल्ड कप 2025 में यह 13.88 मिलियन डॉलर होगी. यह पहली बार है जब महिला वर्ल्ड कप की इनामी राशि पुरुषों से अधिक होगी.

ICC अध्यक्ष जय शाह ने क्या कहा?

ICC अध्यक्ष जय शाह ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा कि महिला क्रिकेट के लिए एक और बड़ी खुशखबरी. ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में इनामी राशि में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है. इस बार कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 115 करोड़ रुपये) होगी, जो पिछले टूर्नामेंट से 297% ज्यादा है.

चैंपियन टीम को मिलेगी इतनी राशि

बता दें कि प्राइज मनी में बढ़ोतरी के बाद इस साल की विमेंस वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 39.55 करोड रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी. जो कि इस टूर्नामेंट में अभी तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है. यह 2022 में ऑस्ट्रेलिया को मिली 1.32 मिलियन डॉलर की राशि से 239 प्रतिशत ज्यादा है.

इस घोषणा से ICC की महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की रणनीति को मजबूती मिलती है. इससे पहले ICC ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले महिला और पुरुष खिलाड़ियों को समान भुगतान (Pay Parity) देने का फैसला भी किया था. यह कदम महिला क्रिकेट को और ऊंचाई देने की दिशा में एक अहम पहल है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe