Homeधर्म'अगर हद पार की तो गिरफ्तार कर लिए जाएंगे..' असम के CM...

‘अगर हद पार की तो गिरफ्तार कर लिए जाएंगे..’ असम के CM हिमंता ने मौलाना महमूद मदनी को दी चेतावनी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मदनी कौन हैं? क्या वह भगवान हैं? मदनी की धाक सिर्फ कांग्रेस के समय में थी, बीजेपी के समय में नहीं.

Himanta Biswa Sarma On Maulana Mahmood Madani: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जमीअत-ए-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपनी सीमाएं पार कीं तो उन्हें गिरफ्तार कराया जा सकता है. हिमंता ने ये बयान मौलाना महमूद मदनी के असम दौरे के बाद दिया. महमूद मदनी की अगुवाई में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 1 सितंबर को असम में बलडोजर कार्रवाई से बेघर हुए पीड़ित मुस्लिम परिवारों से मुलाकात की थी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसके बाद गुवाहाटी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि न तो उन्हें और न ही बीजेपी को मदनी का डर है.

‘सलाखों के पीछे डाल दूंगा’

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मदनी कौन हैं? क्या वह भगवान हैं? मदनी की धाक सिर्फ कांग्रेस के समय में थी, बीजेपी के समय में नहीं. अगर वह अपनी हद पार करेंगे, तो मैं उन्हें सलाखों के पीछे डाल दूंगा. मैं मुख्यमंत्री हूं, मदनी नहीं. मैं मदनी से नहीं डरता.

मौलाना महमूद मदनी असम के दौरे पर क्या बोले?

असम के दौरे पर मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि हमारी लड़ाई अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं है, बल्कि उस अमानवीय तरीके के खिलाफ है जिससे लोगों को बेघर किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अनदेखी की जा रही है और कानून की जगह डर, धमकी और जबरदस्ती का सहारा लिया जा रहा है. ये सब न सिर्फ इंसाफ के खिलाफ है, बल्कि इंसानियत के भी खिलाफ है.

महमूद मदनी ने ये भी कहा था कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद हमेशा मजलूमों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी. अगर जरूरत पड़ी तो हम फांसी और जंजीरों के लिए भी तैयार हैं, लेकिन पीड़ितों का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. यही हमारे बुजुर्गों की रौशन विरासत रही है, और हम इसे आगे भी निभाते रहेंगे.

मौलाना महमूद मदनी की अगुवाई में गए प्रतिनिधिमंडल ने लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा करते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. इस दौरान वो बेटबाड़ी सहित कई राहत शिविरों में गए, जहां बेघर हुए लोग किसी तरह से रह रहे हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe