Homeदेश'मुसलमान होते तो सीने पर गोली मार दी जाती..' फतेहपुर मकबरा विवाद...

‘मुसलमान होते तो सीने पर गोली मार दी जाती..’ फतेहपुर मकबरा विवाद पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह इनका एजेंडा है और इसी पर ये काम कर रहे हैं. अगर सामने कोई दूसरा होगा तो गोलियां चलेंगी, लेकिन अगर सामने इनकी विचारधारा के लोग होंगे तो समझा- बुझाकर शांत कर देंगे.

Imran Masood: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में स्थित नवाब अब्दुल समद के मकबरे को बीते कल 11 अगस्त को हिंदू संगठनों और बीजेपी के लोगों ने मंदिर बताते हुए पूजा अर्चना की. हिंदू संगठनों की हजारों की भीड़ ने मकबरे में स्थित कब्रों को तोड़ दिया और भगवा झंडा लगा दिया. इस दौरान हिंदूवादी भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में खूब बवाल मचाया. इस घटना के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. विपक्षी नेता इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हिंदू संगठनों के लोगों की जगह मुसलमान होते तो उनके सीने पर गोली मार दी जाती.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि देखिए, यह इनका एजेंडा है और इसी पर ये काम कर रहे हैं. अगर सामने कोई दूसरा होगा तो गोलियां चलेंगी, लेकिन अगर सामने इनकी विचारधारा के लोग होंगे तो समझा-बुझाकर शांत कर देंगे.

‘देश में क्या तमाशा बना रहे हैं?’

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि देश के अंदर यही चल रहा है.आप धार्मिक स्थल में जाकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और पुलिस हाथ जोड़कर आपको बाहर निकाल रही है. देश में क्या तमाशा बना रहे हैं? यह जो नफरत बो रहे हैं इसे काटना भारी पड़ जाएगा.

अखिलेश यादव ने भी उठाया सवाल

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस विवाद पर कहा कि फतेहपुर में घटी घटना, तेजी से खत्म होती भाजपा की निशानी है. जब- जब भाजपा और उनके संगी साथियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जाती है. जनता अब इस भाजपाई चाल को समझ गयी है. अब ऐसी करतूतों में जनता न तो अटकेगी और न ही इन घटनाओं से भटकेगी. देखना ये है कि इस घटना के दोषियों की शिनाख्त लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्लीवालों के ड्रोन.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीते कल यानी कि 11 अगस्त को बीजेपी सहित हिन्दू संगठनों की हजारों की भीड़ पुलिस के बेरिकेड्स को तोड़ते और भगवा झंडा लहराते हुए नवाब अब्दुल समद के मकबरे में घुस गई. हिंदू संगठनों ने इस मंदिर बताते हुए खूब हंगामा मचाया और वहां पर स्थित कब्र को तोड़ दिया. पुलिस- प्रशासन इस हंगामे के दौरान मूकदर्शक बनी रही और उपद्रवी हंगामा करते रहे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe