Eid Milad un Nabi 2025: देशभर में शुक्रवार, 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी मनाई जाएगी. इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में जोर- शोर से तैयारियां चल रही है. इसी बीच मुस्लिम समेत कई बड़े मुस्लिम नेता मिलादुन्नबी के दिन पूरे देश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. AIMIM के प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि जब महावीर जयंती, बुद्ध जयंती और सावन के दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगा दी जाती है, तो क्या ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे देश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा सकता है.
AIMIM के प्रवक्ता असीम वकार ने की ये मांग
AIMIM के प्रवक्ता असिम वकार ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करता हूं कि उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर 2025 को सभी शराब की दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया जाए. क्योंकि इस दिन हमारे प्यारे पैगम्बर मुहम्मद (स.) के पैदाईश का दिन है. इस दिन पूरी दुनिया के मुसलमान बारावफात मनाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इस दिन पूरे भारत में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए.
‘सावन के दौरान मांस पर प्रतिबंध तो मिलादुन्नबी पर शराब पर प्रतिबंध क्यों नहीं’
असीम वकार ने सवाल उठाते हुए कहा कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती और महात्मा गांधी के जन्मदिन पर मांस की दुकानें बंद की जाती हैं. सावन के दौरान पूरे एक महीनों तक मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. नवरात्री के दौरान पूरे नौ दिनों तक मांस की बिक्री पर रोक लगा दी जाती है. तो क्या ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उत्तर प्रदेश के साथ- साथ पूरे देश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए.
बारावफ़ात के दिन शराब की दुकाने बंद की जाये
जब सावन में कावड़ियों के रास्ते में गोश्त पर प्रतिबन्ध लगाया जाता हैतो मुसलमानो के पैग़म्बर की पैदाइश के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबन्ध होना चाहिए
राहुल जी कांग्रेस शासित राज्यों में बारावफ़ात के दिन शराब बिक्री प्रतिबंधित करवाए pic.twitter.com/DjaZlONxhq
— syed asim waqar (@syedasimwaqar) September 1, 2025
विपक्षी नेताओं से की ये अपील
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मांग की कि जहां- जहां कांग्रेस की सरकार है वहां मिलादुन्नबी के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करें.
असीम वकार ने आगे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की की वो मिलादुन्नबी के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए.

