Homeदेश'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म कर देंगे वक़्फ़ संसोधन...

‘हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म कर देंगे वक़्फ़ संसोधन कानून’- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने दो महीने पहले कहा था कि एक बार हमारी सरकार आ जाए, तो यह जो असंवैधानिक काम हुआ है हम इसे एक ही घंटों में हल कर देंगे.

Congress MP Imran Masood On Waqf Amendment Act: वक़्फ़ संसोधन कानून के खिलाफ मुसलमान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कल रविवार, 29 जून को पटना के गांधी मैदान में ‘वक़्फ़ बचाओ, संविधान बचाओ’ सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां लाखों की तादाद में मुसलमान जमा हए और वक़्फ़ संसोधन कानून का पुरजोर विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, AIMIM विधायक अख्तरुल इमान शामिल हुए, जहां तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो इस बिल को कूड़ेदान में फेंकने का काम करेंगे. इस बयान के बाद सियासी सरगरमी तेज हो गई है.

सुधांशु त्रिवेदी ने दिया बयान

तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बाबा साहब के संविधान का मजाक बनाया जा रहा है. राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश का समाजवाद क्या यही था. सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कड़ा जवाब दिया है.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सुधांशु के बयान का किया पलटवार

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सुधांशु त्रिवेदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुधांशु त्रिवेदी बहुत ज्ञानी व्यक्ति है. इमरान मसूद ने कहा कि वक़्फ़ की संपत्ति को जब्त करने के लिए यह कानून लाया गया है.

हमारी सरकार बनीं तो कुछ ही घंटों में करेंगे हल

कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि मैंने उन्हें दो महीने पहले कहा था कि एक बार हमारी सरकार आ जाए, तो यह जो असंवैधानिक काम हुआ है हम इसे एक ही घंटों में हल कर देंगे.

‘आदिवासियों, दलितों और पिछड़ो को दबाना चाहते हैं’

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आगे कहा कि आप संविधान और बाबा साहेब के सपनों को रौंद रहे हैं. आप समाजवाद को क्यों हटाना चाहते हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि आप सभी को समान अधिकार नहीं देना चाहते हैं. आप आदिवासियों, दलितों और पिछड़ो को दबाना चाहते हैं. आप तो 10 बनाम 90 की सरकार चाहते हैं जहां 10% लोग राज करें और 90% गुलामी में रहें. यह आपकी मानसिकता है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe