मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कई पार्टियां अपना पूरा ज़ोर लगा रही हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन या एआईएमआईएम (AIMIM) भी हिस्सा ले रही है. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली जिला मुरादाबाद पहुंचे और फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर भी निशाना साधा है. उपचुनाव को लेकर शौकत अली ने बयानबाजी की है. उन्होंने कहा कि हम गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जो कि लोगों ने सोचा नहीं होगा.
शौकत अली ने कहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में माहौल अच्छा है और जनता का झुकाव बैरिस्टर ओवैसी की तरफ है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन में बिरादरीवाद खत्म हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां सिर्फ इंसान होता है. कुंदरकी की जनता देखे, जिसे 3 बार देखा है, उसने क्या किया है? 2.5 साल का वक्त है, एक मौका देकर देखें.
शौकत अली ने फिलिस्तीन के समर्थक होने का दावा किया और उन्होंने फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगा. शौकत अली ने फिलिस्तीन के नाम पर इशारो में वोट मांगे हैं. उन्होंने कहा कि वो (फिलिस्तीन) अपनी जमीन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जो शख्स या संगठन संघर्ष करता है, वही कामयाब होता है. शौकत ने कहा कि यकीनन हिंदुस्तान में भी हमारे उलेमाओं और बड़ों ने संघर्ष ना किया होता, तो आज ये हिंदुस्तान आजाद ना होता.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ‘बटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर शौकत अली ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने मुसलमानों के लिए कहा है कि बटेगा, तो कटेगा मुसलमान. बंट गया मुसलमान कट गया मुसलमान. मुसलमान बंटा तो उसकी लिंचिंग हुई और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दिए गए. मुसलमान बंट गया तो कुर्बानी से रोका गया और उसकी शरीयत में हस्तक्षेप हो गई. समाज के अंदर बिखराव होगा, तो वो समाज कमजोर होगा. हम बंटेंगे नहीं तो हमारा देश, भारत और जमहूरियत मजबूत होगी.