IND vs ENG 2nd Semi-Final: भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

एडिलेड: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंची. एडिलेड में गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से बुरी तरह हराया.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 86 रन बनाये. वहीं कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 80 रन बनाये.

भारत की तरफ से हार्दिक पांडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 63 रन बनाये और वहीं विराट कोहली ने भी 50 रन बनाकर कर आउट हुए. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 168 रन बनाये थे जिसको इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और रन बनाने के लिए बल्लेबाज़ जूझते हुए नज़र आये, जिसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ा. भारत की बल्लेबाज़ी बहुत धीमी थी और गेंदबाज़ों ने जल्द विकेट नहीं निकाल पाये, जिसकी वजह से भारत को दूसरे सेमीफइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को फाइनल होगा.

spot_img
1,704FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe