IND vs WI 1st T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

तरौबा (त्रिनिदाद): भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मैच में 68 रनों से मात दी है. इस मैच में टीम की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेवाजी करते हुए 190 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर खेलकर 122 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज़ ने अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अंत में टीम इंडिया ने इस मैच को 68 रनों से जीता और पांच मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

ईटीवी भारत रिपोर्ट के अनुसार, 191 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत से ही अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए. अर्शदीप सिंह ने सबसे पहले काइल मायर्स को चलता किया, उनके बाद जेसन होल्डर भी बिना खाता खोले आउट हुए. लेकिन वेस्टइंडीज के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई की जोड़ी बुरा सपना बनकर आई. दोनों स्पिनर्स ने कुल चार विकेट निकाले, अश्विन ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट लिए. जबकि रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन दिए और दो ही विकेट लिए. वेस्टइंडीज की ओर से एस. ब्रूक्स ने 20, कप्तान निकोलस पूरन ने 18 रनों की पारी खेली.

वनडे सीरीज से ब्रेक लेने वाले रोहित शर्मा ने टी-20 सीरीज में वापसी की. टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया तैयारियों में जुटी है, यहां रोहित शर्मा ने विरोधी टीम पर शॉट की बरसात कर दी. रोहित ने अपनी 64 रनों की पारी में 7 चौके, 2 छक्के जमाए. रोहित शर्मा के अलावा फिनिशर दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर कमाल दिखाया.

बीच में जब टीम इंडिया की पारी कुछ लड़खड़ाई, तब दिनेश कार्तिक ने अंत में 19 गेंद में 41 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक ने अपनी इस पारी में चार चौके, दो छक्के जमाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनके साथ रविचंद्रन अश्विन ने भी 10 गेंद में 13 रन बनाए और अंत में टीम इंडिया का स्कोर 190 रनों तक पहुंचा. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 24, ऋषभ पंत ने 14, रवींद्र जडेजा ने 16 रनों की पारी खेली.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe