Homeविदेशभारत के एयर स्ट्राइक में मारे गए पाकिस्तान के 11 सैनिक और...

भारत के एयर स्ट्राइक में मारे गए पाकिस्तान के 11 सैनिक और 40 नागरिक… पाकिस्तानी सेना ने सूची जारी की

पाकिस्तानी सेना ने आज यानी कि मंगलवार, 13 मई को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के सटीक हमलों में 11 सैनिक और 40 नागरिक मारे गए.

India- Pakistan Tension: दक्षिणी जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़ गए थे. पूरा देश आतंकियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद भारत ने 6- 7 मई की रात को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों में एयर स्ट्राइक किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी 8 और 9 मई को सैकड़ों ड्रोन हमले किए. हालांकि भारत ने इसका करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानो पर हमले किए थे. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर थी, हालांकि कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. लोकिन भारतीय सेना ने दावा किया था कि भारत के हमले में कम से कम 40 सैनिक मारे गए हैं. अब पाकिस्तानी सेना ने भारत के हमले में मारे गए सैनिकों की सूची जारी की है.

पाकिस्तान के 11 सैनिक और 40 नागरिक मारे गए

पाकिस्तानी सेना ने आज यानी कि मंगलवार, 13 मई को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के सटीक हमलों में 11 सैनिक और 40 नागरिक मारे गए. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय हमले में मारे गए 11 सैनिकों के नाम भी जारी किए हैं.

पाकिस्तानी सेना के 6 और वायू सेना के 5 सैनिक मारे गए

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि मारे गए 11 सैनिकों में से सेना के छह और पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के पांच फोर्सेज थे.

भारतीय हमले में पाकिस्तान के यह सैनिक मारे गए

  1. नायक अब्दुल रहमान
  2. लांस नायक दिलावर खान
  3. लांस नायक इकरामुल्ला
  4. नाइक वकार खालिद
  5. सिपाही मुहम्मद अदील अकबर
  6. सिपाही निसार

पाकिस्तान वायु सेना के यह सैनिक मारे गए

  1. स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ
  2. मुख्य तकनीशियन औरंगजेब
  3. वरिष्ठ तकनीशियन नजीब
  4. कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक
  5. वरिष्ठ तकनीशियन मुबाशिर
spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe