गुवाहाटी: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है। गुवाहाटी में खेले जा रहा डे-नाइट मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी।
इस मैच में भारत ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सभी क्षेत्रों में श्रीलंका को काफी पीछे छोड़ दिया। वैसे टीम की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने, जिन्होंने अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया।
उनके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी आतिशी पारी खेली। इनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से श्रीलंका के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य था।
नई दुनिया की खबर के अनुसार, इसके बाद गेंदबाजों का काम आसान हो गया और दबाव की वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाज एक के बाद एक कर पैवेलियन लौटते चले गये। श्रीलंका की ओर से पथुम निशंका ने 72 रन बनाये। लेकिन कप्तान दशुन शानका ने सबसे शानदार पारी खेली और नाबाद शतक जमाया।
भारत की ओर से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत वनडे सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है।
भारतीय पारी
टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। टीम इंडिया का पहला विकेट 143 रन से स्कोर पर गिरा, जब शुभमन गिल 70 रन के निजी स्कोर पर शनाका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
उन्होंने 60 गेंद पर 11 चौकों की मदद से ये रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी खुलकर बल्लेबाजी की और 83 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जमाए।
इस मैच में विराट कोहली पूरे रंग में दिखे और 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाये, जिनमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल है।
टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर ने 28 रनों और केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर कसुन रजिता सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवरों में 88 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।