Homeदेशऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा... NSA अजीत...

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा… NSA अजीत डोभाल ने किया दावा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए, जिसमें भारत के किसी भी स्ट्रक्चर को कोई नुकसान पहुंचा हो, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो.

Ajit Doval On Operation Sindoor: दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला करना शुरू कर दिया था. पाकिस्तान के हमले सीमा से सटे राज्यों में काफी नुकसान हुआ था. ऑपरेशन सिंदूर के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बड़ा बयान दिया है.

आईआईटी मद्रास में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

‘भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा’

इसके साथ ही अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया की आलोचना की. उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा और ऐसा किया. आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए, जिसमें किसी भी भारत के किसी भी स्ट्रक्चर को कोई नुकसान पहुंचा हो, यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो.

अजीत डोभाल ने आगे कहा कि इस ऑपरेशन को लेकर विदेशी मीडिया में तरह-तरह की बातें कही गईं. हमें स्वदेशी हथियारों के इस्तेमाल पर गर्व है. हमने 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है.

पाकिस्तानी हमले में हुआ था जनमाल का काफी नुकसान

बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमल में 26 नागरिकों क मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6- 7 मई की देर रात पाकिस्तान और पीओके के भीतर एयर स्ट्राइक की. भारत के एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला किया था. इस गोली बारी में पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर में दर्जनों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe