Nitesh Rane Controversial Statement Against Muslims: मुसलमानों के खिलाफ हमेशा विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने फिर एक विवादित बयान दिया है, जिससे हंगामा मचा हुआ है. महाराष्ट्र में वराह जयंती को लेकर नितेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में सनातन धर्म को प्राथमिकता दी जाएगी और बच्चों को औरंगजेब जैसे ऐतिहासिक चरित्रों के बजाय हिंदू संस्कृति व परंपराओं के बारे में पढ़ाया जाएगा.
‘भारत हिंदू राष्ट्र है..’
बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने कहा कि हमारे बच्चों को औरंगजेब के बारे में क्यों पढ़ना चाहिए? यह हिंदू राष्ट्र है. यहां हम सनातन धर्म के बारे में पढ़ाएंगे. हम पाकिस्तान या बांग्लादेश में जाकर यह नहीं पढ़ाएंगे. हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हिंदू समुदाय की बात सुनेंगे और सभी को वराह जयंती के बारे में पढ़ना होगा.
इसके साथ ही नितेश राणे ने कहा कि इस देश में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान लागू है, न कि शरिया कानून लागू है.
मुसलमानों के खिलाफ लगातार विवादित बयान
बता दें कि बीजेपी नेता नितेश राणे लगातार मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिनों नितेश राणे ने कहा था कि स्कूल बंद करने के बजाय मदरसों को बंद कर देना चाहिए. मदरसों में मराठी नहीं बल्कि उर्दू सिखाई जाती है. मदरसे में आतंकवादी बनाने की पढ़ाई करवाई जाती है. साथ ही बेबुनियाद बयान देते हुए कहा कि मदरसों के अंदर तलवारें मिलती है.
नितेश राणे ने कहा कि हिंदूओं के स्कूलों को बंद करने के बजाय जिहादियों के द्वारा चलाए जा रहे मदरसों को बंद कर दना चाहिए. मदरसे मे हिंदूओं को कैसे खत्म करना है ये पढ़ाया जाता है.
इसके साथ ही नितेश राणे ने आगे विवादित बयान देते हुए कहा था कि नया नगर में कोई भी मराठी नहीं बोलता है. वहां पर बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान मानने वाले लोग भी नहीं हैं. वहां के लोगों को शरिया कानून लागू करना है. नया नगर लव जिहाद और लैंड जिहाद का अड्डा है.