Pandit Dhirendra Shastri On Hindu Nation: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों और कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने बीते दिनों हिंदूओं को जोड़ने के लिए एक पद यात्रा भी की थी. इसके साथ ही उन्होंने पिछले ही दिनों देश में पहला हिंदू गांव बनाने का ऐलान किया था. अब इसी बीच अपने जन्मदिन के मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. आईए जानते हैं कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या ऐलान किया है.
मेरे जीवन का लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने जन्मदिवस के मौके पर कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. कुछ लोग देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, लेकिन हम भारत को सनातन संस्कृति की दिशा में ले जाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं, बाकी समाज खुद तय करेगा कि कौन सही है और सही नहीं है.
देश में पहला हिंदू गांव बनाने की घोषणा
आपको बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश में पहला हिंदू गांव बनाने की घोषणा की है. यह गांव मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बनने वाला देश का पहला हिंदू गांव होगा. जहां एक हजार हिंदू परिवारों को बसाया जाएगा.
हिंदू गांव में गैर- हिंदुओं का प्रवेश होगा वर्जित
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू गांव की घोषणा करते हुए कहा था कि यहां भवन निर्माण होंगे, यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं. खास बात ये है कि इस ग्राम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होगा. लेकिन, सनातन पर आस्था है तो आ सकते हैं. यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का काम शुरू होगा.