नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 243 नए मामले आए हैं, जबकि इससे ठीक होने वालों की संख्या 185 है।
रॉयल बुलेटिन की खबर के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बाबत आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 3,609 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,43,850 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
India records 243 new cases of Covid-19 infection in last 24 hours
Read @ANI Story | https://t.co/VyRHlaCc8A#Covid19 #Covid19infection #Covid19newvariant #Coronavirus #Covidupdate pic.twitter.com/Ci14vysBgR
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2022
मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 81,097 खुराक दी गई हैं। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.09 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं।