भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत

दुनिया के साथ ही अब भारत में मंकीपॉक्स का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत हो गई है. केरल के त्रिशूर में शनिवार को 22 साल के एक संक्रमित की मौत हो गई. युवक 21 जुलाई को यूएई से लौटा था, जिसके बाद उसे 27 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था. देश में अब तक मंकीपॉक्स के पांच केस सामने आ चुके हैं.

आईएनडी 24 न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, अब तक दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामलों की कुल संख्या 22,801 हो गई है. यह बीमारी अब तक 88 देशों में फैल चुकी है. साथ ही इससे अफ्रीका में पांच, स्पेन में दो, ब्राजील में एक और भारत में एक मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी भी घोषित किया हुआ है.

केरल सरकार इसे लेकर अलर्ट हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने इस मामले में कहा कि उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. युवक की मंकीपॉक्स से मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुन्नयूर में बैठक भी बुलाई है. देश वापसी के बाद से मृत युवक की संपर्क सूची और रूट मैप को तैयार किया जा रहा है. इलाज में देरी को लेकर जांच की जाएगी.

वहीं केंद्र सरकार भी बढ़ रहे मंकीपॉक्स के संक्रमण पर सख्त हो गई है. इसकी जांच किट औऱ टीका बनाने को लेकर सरकार टेंडर निकाल चुकी है. साथ ही टास्क फोर्स का गठन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग सदस्य डॉ. वीके पॉल इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं. केंद्र सरकार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe