India Vs England 2nd Test Match: भारत नें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके साथ ही भारत ने बर्मिंघम के मैदान में अपना पहला टेस्ट मैच जीता. भारत ने विदेशी सरजमीं पर एक बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए… आईए जानते हैं पूरे मैच की कहानी और कौन से बड़े रिकॉर्ड बनें….
भारत ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला गया, जहां इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.
कप्तान गिल का शानदार दोहरा शतक
भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया. गिल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 269 रनों की यादगार पारी खेली. गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 और रविंद्र जाडेजा ने 89 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
भारत द्वारा रनों का पहाड़ बनाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 407 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रुक ने 158 रनों की पारियां खेली.
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 407 रनों पर ही रोक दिया और 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके. वहीं बाकी के चार विकेट आकाश दीप के खाते में गए.
भारत ने पहली पारी में 180 रनों का बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भी 427 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी बल्ले से जलवा बिखेरते हुए 161 रनों की पारी खेली. गिल के अलावा पंत ने 65 और जाडेजा ने 69 रन बनाएं. भारत ने इंग्लैंड के सामने 607 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत के दिए विशाल लक्ष्य के पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 336 रनों से मुकाबला हार गई.
भारत की तरफ से दूसरी पारी में आकाश दीप ने शनादार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके. वहीं सिराज, जाडेजा, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में एक- एक विकेट गया.
कप्तान गिल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोहली को पीछे छोड़ा
कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान और भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना डाला. गिल ने दोनों पारियों में 430 रन बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज और कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन है. भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 293 रन बनाए थे.
वहीं एक भारतीय बल्लेबाज के रूप में गिल ने एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना डाला. गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे.
आकाशदीप ने भी बनाया रिकॉर्ड
आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट में 187 रन खर्च करते हुए पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. इस शानदार बॉलिंग के साथ ही वे बर्मिंघम में बेस्ट बॉलिंग करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनसे पहले 1986 में चेतन शर्मा ने 188 रन देकर मैच में 10 विकेट लिए थे.
भारत ने बहली बार हजार रनों का आंकड़ा पार किया
भारतीय टीम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए टेस्ट इतिहास में पहली बार 1000 रनों का आंकड़ा पार किया. भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बना दिए. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 1014 रन बनाए. इससे पहले 2003 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 916 रन बनाए थे.