Homeस्पोर्ट्सAsia Cup: भारत- पाकिस्तान मैच को भारत सरकार ने दी हरी झंडी.....

Asia Cup: भारत- पाकिस्तान मैच को भारत सरकार ने दी हरी झंडी.. मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत

भारत सरकार के युवा एवं कार्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि जहां तक ​​एक- दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे.

Ind Vs Pak Match, Asia Cup: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को भारत सरकार ने हरी झंडी दे दी है. बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लगातार संशय बना हुआ था. कई राजनीतिक पार्टियां भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर विरोध कर रही थी. इसी बीच भारत सरकार ने सभी आशंकाओं को खत्म करते हुए बयान जारी किया.

भारत सरकार ने क्या कहा?

भारत सरकार के युवा एवं कार्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि जहां तक ​​एक- दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे.

मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत

लेटर में कहा गया कि इंटरनेशनल और मल्टीनेशनल इवेंट्स (चाहे भारत में हों या विदेश में) में भारत इंटरनेशनल खेल संस्थाओं के नियमों और अपने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगा. वहीं भारतीय टीमें और खिलाड़ी उन इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तानी टीमें और खिलाड़ी खेलेंगे. यह ठीक वैसा ही है, जैसे भारत में होने वाले मल्टीनेशनल इवेंट्स में पाकिस्तान, खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे.

इसके साथ ही भारत सरकार ने कहा कि भारत को एक पसंदीदा खेल आयोजन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए, खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, तकनीकी स्टाफ और अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों के पदाधिकारियों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों के पदाधिकारियों को उनकी कार्यावधि के लिए, अधिकतम पांच वर्षों तक का मल्टी-एंट्री वीजा प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा, ताकि वे देश में बिना रुकावट आ-जा सकें.

पाकिस्तान के साथ मुकाबला 14 सितंबर को

बता दें कि एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलेगी. वहीं पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 14 सितंबर को होगा.

भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,900SubscribersSubscribe