Homeराजनीति'फोटो सेशन और जैकेट का रंग नहीं, भारत को जवाब चाहिए..' PM...

‘फोटो सेशन और जैकेट का रंग नहीं, भारत को जवाब चाहिए..’ PM मोदी- जिनपिंग की मुलाकात पर ओवैसी ने उठाए सवाल

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात भारत के लोगों के लिए अहम सवालों के जवाब देने में नाकाम रही है.

Asaduddin Owaisi On Modi- Xi Jinping Meeting:  पीएम मोदी ने सात साल बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आज यानी कि शनिवार, 31 अगस्त को मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट बातचीत हुई. इसी बीच AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात उन अहम सवालों का जवाब देने में नाकाम रही है, जिनके जवाब देश की जनता जानना चाहती थी.

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात भारत के लोगों के लिए अहम सवालों के जवाब देने में नाकाम रही है.

ओवैसी ने उठाए सवाल

ओवैसी ने कहा कि इन सवालों में सबसे बड़ा मुद्दा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चीन का समर्थन और अफगानिस्तान में CPEC का विस्तार है. इन पर कोई बात नहीं की गई.

‘हमारे बहादुर सैनिक बफर जोन में पेट्रोलिंग नहीं कर पा रहे हैं’

AIMIM सांसद ने कहा कि इसके अलावा, नदियों से जुड़े हाइड्रोलॉजिकल डेटा को साझा करने पर भी चीन की ओर से कुछ नहीं कहा गया. लद्दाख में सीमा की स्थिति अब भी ऐसी है कि हमारे बहादुर सैनिक बफर जोन में पेट्रोलिंग नहीं कर पा रहे हैं और 2020 के बाद से हमारे चरवाहों को कई इलाकों तक जाने की इजाजत नहीं है.

ओवैसी ने आगे कहा कि चीन से रेयर अर्थ मटेरियल्स और अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई फिर से शुरू करने पर कोई वादा नहीं किया गया. न ही यह कहा गया कि वह भारत से और सामान आयात करेगा.

‘फोटो खिंचवाना, जैकेट का रंग या कालीन की लंबाई…’

औवेसी ने निशाना साधते हुए कहा कि ये सब वे मुद्दे हैं जो भारत के लोगों के लिए वाकई मायने रखते हैं. न कि फोटो खिंचवाने, जैकेट का रंग या कालीन की लंबाई जैसी बातें. दुख की बात है कि मोदी- शी जिनपिंग की यह मुलाकात किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe