America Tarrifs On India: अमेरिका ने भारत पर एक्स्ट्रा 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था जो आज यानी कि 7 अगस्त को लागू हो गया है. वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा. अमेरिका द्वारा एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने अमेरिका के एक्स्ट्रा 25% टैरिफ का जिक्र किए बिना ही कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई- बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा.
‘व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘ हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए… pic.twitter.com/U6EKKIDrfU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाजार को अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए भी पूरी तरह खोल दे.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि हाल के दिनों में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है. हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारे आयात बाजार के कारकों पर आधारित हैं और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा पूरी करने के उद्देश्य से किए जाते हैं.
आगे कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाए, जबकि अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में ऐसा कर रहे हैं.
भारत ने कहा कि हम दोहराते हैं कि ये कार्य अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.