Haj 2026 Application: भारत सरकार ने हज 2026 की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने संबंधित अधिकारियों के साथ हज समीक्षा बैठक की. बैठक में हज 2026 को बेहतर तरीके से पूरा करने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही किरेन रिजिजू ने कहा कि हज 2026 के लिए आवेदन एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएंगे.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने हज समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हज 2026 की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
किरेन रिजिजू ने यह भी कहा कि साल 2025 के हज का प्रबंधन अब तक सबसे बेहतरीन था. पिछले साल से पहले हज के दौरान काफी घटनाएं होती थी. लाखों की संख्या में लोग वहां पहुंचते हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. लोकिन इस साल 2025 में सबसे कम 64 लोगों की मौत हुई, वहीं पिछले साल 220 लोगों की मौत हुई थी. किरेन रिजिजू ने कहा कि इस साल की हज यात्रा की सफलता में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का योगदान बेहतर रहा है.
एक सप्ताह के अंदर हज के लिए आवेदन होगा शुरू
किरेन रिजिजू ने इस साल 2026 के हज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर हज के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा. इस साल हज करने वाले अकीदतमंदों से अपील करते हुए कहा कि समय के अंदर आप अपना आवेदन जमा कर दें ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो. उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब सरकार ने भारतीय हज कमेटी को समय से पहले आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है.
With reforms like the companion policy for elderly pilgrims, competitive airfare, strengthened medical infrastructure in Saudi Arabia, Haj 2025 became safer, smarter & more accessible.
Our reform journey continues, towards a seamless, secure & spiritually fulfilling Haj 2026. https://t.co/WbOkyJfZEU pic.twitter.com/z9GKr45Dzj— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 4, 2025
65 वर्ष से ज्यादा उम्र के हज यात्रियों के लिए दिशा- निर्देश
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, किरेन रिजिजू ने कहा कि 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के हज यात्रियों की देखभाल के लिए एक साथी साथ में होना कंपलसरी (अनिवार्य) है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आवास के अनुरोध पर विचार कर रही है.