भारतीय पत्रकार राणा अय्यूब ने कहा है कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि ‘भारत सरकार मुझसे और मेरी बातों से डरती है.’
इटली के एक शहर पेरूजा में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता महोत्सव को संबोधित करते हुए, ‘व्हेन द स्टेट अटैक्स: जर्नलिज्म अंडर अटैक इन वर्ल्ड्स बिगेस्ट डेमोक्रेसी’ विषय पर राणा अय्यूब ने कहा, ‘मुझे इस तथ्य पर गर्व है कि सरकार मुझसे और मेरी बातों से डरती है क्योंकि कहीं न कहीं मेरी सच्चाई उन्हें प्रभावित कर रही है, मैं खुश हूं.’
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की मुखर आलोचक राणा अय्यूब ने हाल ही में हिरासत में लिए जाने और यात्रा प्रतिबंध को अपमानजनक और तुच्छ बताया.
उन्होंने कहा कि ‘मेरे उत्पीड़न पर, भारत में कोई भी राजनीतिक दल मेरे साथ एकजुटता में खड़ा नहीं हुआ है और मैं इसे सम्मान के बैज के रूप में लेती हूं ..’
उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है जिसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीतापुर की एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों के खिलाफ इतनी नफरत बढ़ गई है कि एक साधू खुलेआम मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर बलात्कार करने की धमकी देता है.
अयूब ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जब मैं वापस जाऊंगी तो मेरे साथ क्या होगा.’