Homeदेशभारतीय मूल के सबीह खान बनें Apple कंपनी के नए COO... जानें...

भारतीय मूल के सबीह खान बनें Apple कंपनी के नए COO… जानें कहां से रखते हैं ताल्लुक?

एपल के CEO टिम कुक ने सबीह खान के COO बनने पर कहा कि सबीह एक शानदार स्ट्रैटजिस्ट हैं, जिन्होंने एपल की सप्लाई चेन को बनाने में अहम रोल निभाया है.

Apple New COO Sabih Khan: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है. बीते दिनों भारतीय मूल के अमेरिकी मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क का मेयर उम्मीदवार बनाया गया है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. अब इसी बीच भारतीय मूल के मुस्लिम इंजीनियर सबीह खान को दुनिया के टॉप कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईए जानते हैं कि सबीह खान कौन हैं और भारत के किस शहर से ताल्लुक रखते हैं.

भारतीय मूल के सबीह खान इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे. विलियम्स 2015 से COO के पद पर कार्यरत हैं.

एपल के CEO ने की तारीफ

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एपल के CEO टिम कुक ने सबीह खान के COO बनने पर कहा कि सबीह एक शानदार स्ट्रैटजिस्ट हैं, जिन्होंने एपल की सप्लाई चेन को बनाने में अहम रोल निभाया है. वो दिल से लीडरशिप करते हैं और अपने मूल्यों के साथ काम करते हैं. मुझे यकीन है कि वो एक बेहतरीन COO साबित होंगे.

सबीह खान अब सुंदर पिचाई (गूगल CEO) और सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट CEO) जैसे भारतीय मूल के लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया का टॉप और प्रमुख कंपनियों में अपना महत्तवपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ जन्म

सबीह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 1966 में हुआ है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुरादाबाद में ही हुई. जब वह पांचवीं कक्षा में थे, तब उनका परिवार सिंगापुर चला गया. सबीह खान ने सिंगापूर से अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में अमेरिका चले गए.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में किया मास्टर्स

सबीह खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया.

एपल से की अपने करियार की शुरूआत

सबीह ने 1995 में एपल कंपनी से अपने करियर की शुरुआत की. शुरुआत में वो कंपनी के प्रोक्योरमेंट ग्रुप में शामिल हुए. सबीह ने पिछले 30 सालों में कंपनी में कई अहम रोल निभाए और कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया. साल 2019 में वो एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस बने.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe