Iran- Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच जंग जारी है. इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला करने के बाद इस जंग की शुरूआत हुई है. वहीं दूसरी ओर इजराइल पिछले लगभग 19 महीनों से लगातार गाजा पर भी जुल्म कर रहा है. इजराइल द्वारा लगातार किए जा रहे मानवता के खिलाफ हमलों की दुनिया भर में निंदा की जा रही है. इसी सिलसिले में भारत के प्रमुख मुस्लिम तंजीमों ने इजराइली हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का सीधा उल्लंघन है.
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने क्या कहा?
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने ईरान के परमाणु स्थलों और नागरिक क्षेत्रों पर इजराइली हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ये हमले संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनी मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन हैं.
उन्होंने कहा कि अमेरिका के समर्थन से इजराइल जिस जिस तरह की हमला कर रहा है वो पुरे क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक सकता है. अमेरिका और इजरायल हर उस मुस्लिम देश को निशाना बना रहे हैं जो रक्षात्मक क्षमताएं हासिल करके अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहे हैं .
‘मुस्लिम देशों को एकजुट होना चाहिए’
मौलाना अरशद मदनी ने यह भी कहा कि एक तरफ अमेरिका गाजा में नरसंहार करने वाले अत्याचारी इजराइल का साथ दे रहा है, तो दूसरी तरफ ईरान पर हमले में भी इजराइल का पूरा साथ दे रहा है. ऐसे में मुस्लिम देशों और न्यायप्रिय दुनिया को एकजुट होना चाहिए.
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने ईरान की संप्रभुता पर हमला बताया
वहीं इजराइल द्वारा ईरान पर किए जा रहे हमलों पर जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी (Syed Sadatullah Husaini) ने कड़े शब्दों में बयान जारी कर इजराइल की सैन्य कार्रवाई को ईरान की संप्रभुता पर एक बेवजह का हमला बताया.
उन्होंने कहा कि संवेदनशील परमाणु प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों सहित कई ईरानी स्थलों पर इजराइल का बेशर्मी भरा हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन है. यह राज्य आतंकवाद से कम नहीं है. हुसैनी ने कहा कि इजराइल ने हमला करते हुए कई शीर्ष ईरानी सैन्य नेताओं, वैज्ञानिकों और नागरिकों को मार डाला.
शक्तिशाली देशों की मिलीभगत की आलोचना की
सदातुल्लाह हुसैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के खतरनाक सैन्य उकसावे से एक भयावह क्षेत्रीय युद्ध और यहां तक कि वैश्विक संकट भी पैदा हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी और शक्तिशाली देशों की मिलीभगत की आलोचना करते हुए इसे बेहद परेशान करने वाला बताया.
वहदत-ए- इस्लामी हिंद ने कहा
वहदत-ए- इस्लामी हिंद के अमीर जियाउद्दीन सिद्दीकी (Ziauddin Siddiqui) ने भी इजरायली हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इजराइल ने निर्दोष नागरिकों के नरसंहार को अपनी दिनचर्या बना लिया है. उन्होंने इजराइली हमलों को ईरान की संप्रभुता का सीधा उल्लंघन बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है.
ग्रैंड मुफ्ती शेख अबू बक्र अहमद ने गंभीर खतरा बताया
वहीं भारत के ग्रैंड मुफ्ती शेख अबू बक्र अहमद ने भी पश्चिम एशिया में बढ़ती अशांति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और इसे चिंताजनक और हृदय विदारक बताया है.उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहा संघर्ष केवल क्षेत्रीय मामला नहीं है, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है.
ग्रैंड मुफ्ती ने इजराइल की आक्रामक कार्रवाइयों, खासकर पड़ोसी देशों की संप्रभुता के उल्लंघन की कड़ी निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया.
उन्होंने चेतावनी दी कि नेतन्याहू शासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय समझौतों और मौलिक मानवीय मूल्यों की लगातार उल्लंघन आधुनिक दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा है.