Homeदेशइंडिगो ने फ्लाइट में मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारने वाले यात्री पर...

इंडिगो ने फ्लाइट में मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारने वाले यात्री पर लगाया बैन.. जानें क्या है पूरा मामला?

इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उड़ान के दौरान इस तरह के अनियंत्रित व्यवहार के कारण उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने से निलंबित कर दिया गया है.

IndiGo flight Incident: मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट- 6E138 में 31 जुलाई को एक टोपी पहने मुस्लिम युवक को एक अन्य यात्री ने थप्पड़ लगा दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इंडिगो से थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद इंडिगो ने उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने बैन लगा दिया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुस्लिम युवक का नाम हुसैन अहमद मजूमदार है. 32 वर्षीय हुसैन अहमद असम के कछार जिले के काटिगोरा विधानसभा के लाथिमारा गांव के रहने वाले हैं.

इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने से बैन

इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे यात्रियों और क्रु- मेंबर्स की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उड़ान के दौरान इस तरह के अनियंत्रित व्यवहार के कारण उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में यात्रा करने से निलंबित कर दिया गया है.

इंडिगो ने आगे कहा कि हम फ्लाइट में सभी यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और आरामदायक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम युवक किसी परेशानी में नजर आ रहा है. एयर होस्टेस उन्हें पकड़कर सीट में बैठाने के लिए अंदर की तरफ ला रही हैं. इसी बीच एक यात्री मुस्लिम युवक को जोरदार थप्पड़ लगा देता है. इस पर एयरहोस्टेस उससे कहती है कि सर प्लीज ऐसा न करें.

रिपोर्टों के मुताबिक, हुसैन अहमद मजूमदार की तबीयत खराब हो गई थी, जिस कारण एयर होस्टेस उन्हें पकड़कर सीट में बैठाने के लिए अंदर की तरफ ला रही थी, जहां उन्हें एक यात्री थप्पड़ लगा देता है.

अन्य यात्रियों ने किया विरोध

वायरल वीडियो में एक अन्य यात्री ने थप्पड़ मारने का विरोध करते हुए कहा कि आपने क्यों मारा उसे, आपको हाथ नहीं उठाना चाहिए था. आपने हाथ क्यों उठाया. आपको किसी को भी मारने का कोई अधिकार नहीं है.

मुस्लिम यात्री के लापता होने की खबर

वहीं इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के हवाले से हुसैन अहमद मजूमदार परिवार ने कहा कि उसे कोलकाता से सिलचर पहुंचना था, लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंचा है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe