Indore Meat Sale Ban On Hindu And Jain Festivals: इंदौर प्रशासन ने हिंदू और जैन धर्म के त्योहारों के मौके पर शहर में मांस बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने का ऐलान किया है. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार, 26 अगस्त को इसकी घोषणा की.
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने जारी किया बयान
इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बयान जारी करते हुए कहा कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 3 सितंबर को डोल ग्यारस, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और जैन पर्व पर्युषण के दौरान मांस की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
पुष्यमित्र भार्गव ने आगे कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को सख्ती से इस आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. जो लोग इस नियम का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,
क्यों मांस बिक्री पर लगा प्रतिबंध
अधिकारियों के अनुसार, हिंदू और जैन समुदाय के कई सदस्यों ने त्योहारों के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान बनाए रखने की अपील करते हुए मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी.
महाराष्ट्र में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर जारी हुआ था ऐसा आदेश
बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के कई नगर निगमों ने स्वतंत्रता दिवस और कई नगर निगमों ने अगले दिन होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी तक मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया था. इस आदेश पर राज्य में सियासी हंगामा मच गया था.
आदेश पर मचा था सियासी हंगामा
इस आदेश पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर यह आषाढ़ी एकादशी या महावीर जयंती पर होता तो समझ में आता. लेकिन जब ऐसा कोई अवसर ही नहीं है, तो मांस की दुकानों को बंद रखने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है?
वहीं AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा था कि स्वतंत्रता दिवस मनाने और मांस खाने का क्या संबंध है? तेलंगाना के 99% लोग मांस खाते हैं. ऐसे मीट बैन लोगों की आजादी, प्राइवेसी, रोजगार, संस्कृति, पोषण और धर्म से जुड़े अधिकारों का उल्लंघन करते हैं.