Homeदेशबीमा जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बीमा जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भेटुआ (अमेठी): जीवन बीमा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सुल्तानपुर के तत्वावधान में अमेठी जनपद के पँधौली ग्राम सभा में बीमा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी में गांव में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर निगम की योजनाओं के प्रति अपनी सहर्ष सहमति प्रकट की.

रविवार को पँधौली ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थल श्री तिरुपति बाला जी मन्दिर परिसर में ग्रामीणों को बीमा योजनाओं के प्रति व बीमे की आवश्यकता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सुल्तानपुर से पधारे ए बी एम प्रदीप जोशी ने श्री तिरुपति बाला जी मन्दिर में पूजा अर्चना व चित्र पर माल्यार्पण किया. इन्होंने जनसमूह के सामने बीमे की आवश्यकता को बताते हुए निगम की जीवन लक्ष्य, आधार स्तम्भ, आधार शिला, निवेश प्लस, कैंसर कवर सहित विविध योजनाओं को लोगों के समक्ष रखे.

जोशी ने कहा कि बचत की हुई अपनी कुछ राशि को भारतीय जीवन बीमा निगम की विभिन्न योजनाओं में निवेश कर बचत व सुरक्षा के बेजोड़ संगम से सम्पूर्ण परिवार को सुरक्षित कर लें. अतिथि स्वागत गीत एवं दीप मंत्र हाईस्कूल की छात्रा श्रेया तिवारी ने प्रस्तुत किया.

संगोष्ठी के संयोजक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सुल्तानपुर के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार डॉ. धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने वर्तमान में घट रही अप्रत्याशित घटनाओं से लोगों को परिचित कराते हुए तथा बचत को प्रेरित करते हुए जन जन को निगम की योजनाओं को लेने के लिए प्रेरित किया.

सी एल आई ए महेश चंद्र, समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने भी संगोष्ठी को सम्बोधित किया. विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट जगन्नाथ तिवारी ने कहा कि गांव में पहली बार निगम द्वारा जागरूकता की ये पहल बेहद सराहनीय है.

इन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होना हमारे गांव वासियों के लिए किसी बड़े सौभाग्य से कम नहीं है. गांव को बीमा ग्राम कराने के लिए इन्होंने ग्रामीणों को जीवन बीमा कराने को प्रेरित किया.

विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र शुक्ल, शिव सहाय यादव, शीतला प्रसाद ने भी लोगों को जागरूक किया.

सुल्तानपुर शाखा के वरिष्ठ अभिकर्ता श्याम करन, अवनीश पाण्डेय, राजीव शुक्ल, प्रवीण तिवारी जन समूह को बीमे के महत्व को समझाते हुए निगम की विविध योजनाओं को लेने के लिए प्रेरित किये.

गांव के युवा अनुराग पाण्डेय, सन्दीप कुमार को गांव में संगोष्ठी के प्रति जागरूकता को लेकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. निगम की योजनाओं को तत्काल लेकर परिवार को सुरक्षित करने व बचत करने वाले प्रथम ग्यारह लोगों को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया.

संगोष्ठी में 22 लोगों ने बीमे के प्रति सहमति प्रकट की. इस मौके पर अंकुर सिंह, इंद्रभान तिवारी, उदय भान, राहुल ओझा, कन्हैयालाल, शिव भूषण शुक्ल के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe