IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते हालातों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी.
BCCI ने क्या कहा?
बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा आईपीएल 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. संबंधित अधिकारियों और स्टेकहॉल्डर्स के साथ परामर्श और हालातों को देखते हुए टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और आयोजन स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी.
आईपीएल को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया
वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि फिलहाल आईपीएल को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. इसके बाद हम हालात का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे. इसके लिए बोर्ड अलग से कार्यक्रम जारी करेगा.
TATA IPL 2025 suspended for one week.
More details here 👇👇 | #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
विदेशी खिलाड़ियों पर कहा…
राजीव शुक्ला ने लीग के लिए विंडो को लेकर पूछ गए सवाल में कहा कि सभी बोर्ड हमारा समर्थन करते हैं. ऐसे में विंडो कोई चिंता की बात नहीं है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला होगा वो खुद ही इस पर फैसला लेंगे.
बता दें कि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इससे पहले गुरुवार रात को बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रद्द
बता दें कि बीती रात यानी कि 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा था. हालांकि बीच में ही इस मैच को रद्द कर दिया गया. इसके बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला को खाली करा दिया गया. साथ ही खिलाड़ियों के लिए धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई.