IPL Final: क्रिकेट फैंस जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह घड़ी आ ही गई है. आज यानी कि मंगलवार, 3 मई को आईपील 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपनी पहली ट्रॉफी के लिए हर दांव लगाएगी. दोनों ही टीमों ने अभी तक फाइनल मुकाबला नहीं जीता है. तो आईए जानते हैं कि दोनों टीमों के कौन से प्लेयर गेम चैंजर साबित हो सकते हैं और अपनी टीम को पहली ट्रॉफी दिला सकते हैं.
आईपील 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां कई खिलाड़ियों पर क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी होंगी.
विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरें
इस मुकाबले में यदि किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी तो वह है आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली. कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं और दोनों टीमों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस सीजन में 55.82 के औसत से 614 रन बनाए हैं.
पंजाब के कप्तान पर फैंस को उम्मीदें
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है और फैंस यही उम्मीद लगाएंगे कि वह फाइनल में भी अपना जलवा बरकरार रखें. अय्यर ने इस सीजन अभी तक 16 मैचों में 54.82 की औसत से 603 रन बनाए हैं.
पंजाब के यह युवा बैटर कर सकते हैं कमाल
पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या शुरूआती ओवरों में तेज गति से रन बनाकर मैच का रुख बदल सकते हैं. प्रियांश अभी तक 16 मैचों में 451 रन बना चुके हैं.
हेजलवुड और अर्शदीप सिंह दोनों टीमों के मजबूत पक्ष
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी का सबसे मजबूत पक्ष है. हेजलवुड ने अभी तक शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों में 21 विकेट झटके हैं. वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह पंजाब की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. अर्शदीप ने अभी तक 16 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं. दोनों ही टीमों के फैंस चाहेंगे कि यह दोनों गेंदबाज शानदार प्रदर्शन दिखाएं.
दोनों टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स दोनों टीमों ने अभी तक शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में एंट्री की है. हालांकि क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को आठ विकेटों से फाइनल में जगह बनाई है. इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने बेंगलुरु की गेदबाजी के आगे घुटने टेक दिए थे. एक तरफ बेंगलुरु क्वालीफायर का प्रदर्शन दोहराते हुए ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी, तो वहीं पंजाब क्वालीफायर के प्रदर्शन को भुलाते हुए बेंगलुरु से बदला लेने और खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.