Iqra hasan ADM Santosh Bahadur Singh Controversy: मुजफ्फरनगर के एडीएम संतोष बहादुर सिंह द्वारा सांसद इकरा हसन के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले पर मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सड़क से लेकर सांसद तक लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही मुजफ्फरनगर में पंचायत आयोजित की जाएगी.
‘सड़क से लेकर सांसद तक लड़ाई लड़ेंगे’
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि किसी अधिकारी को आम जनता को भी यह कहने का अधिकार नहीं है, जब तक वह हिंसक या अमर्यादित ना हो. जहां तक इकरा हसन की बात है वह सभ्य, सुशील और पढ़ी लिखी है. सांसद के अंदर भी सत्ता पक्ष के लोगों ने कई बार इकरा की तारीफ की है और इस इकरा हसन के साथ यह बर्ताव किया, जो निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में हम सड़क से लेकर सांसद तक लड़ाई लड़ेंगे.
‘मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत‘
हरेंद्र मलिक ने आगे ऐलान किया कि कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें इकरा हसन को न्याय दिलाने और समाज में सौहार्द कायम रखने की दिशा में रणनीति तय की जाएगी.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों सांसद इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने एडीएम कार्यालय पहुंची थीं, जहां इकरा के साथ एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने अपमानजनक व्यवहार किया.
सांसद इकरा के साथ ADM ने किया दुर्व्यवहार
इकरा हसन ने आरोप लगाया कि दोपहर एक बजे वहां पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि एडीएम लंच पर हैं और पत्राचार के जरिए शिकायत दर्ज करने को कहा गया. इसके बाद दोपहर 3 बजे सांसद कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान एडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांटने के साथ- साथ सांसद से भी अपमानजनक व्यवहार किया और कथित तौर पर गेट आउट कहकर कार्यालय से बाहर जाने को कहा.
इस मामले पर अखिलेश सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कह था कि जो सांसद का सम्मान नहीं करते वो जनता का क्या करेंगे.